व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस का कार्य आशारोड़ी में प्रारम्भ
देहरादून। आर.टी.ओ. द्वारा व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस की जांच एवं फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के कार्य आज विधिवत रूप से आशारोड़ी स्थित आर.टी.ओ. कार्यालय पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने आर.टी.ओ. कर्मचारियों एवं ट्रांस्पोर्टरों की मौजूदगी में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि विगत माह 15 दिसम्बर 2015 को आर.टी.ओ. कार्यालय में आॅनलाइन लाइसेन्स कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर उनसे आग्रह किया था कि नो एन्ट्री की वजह से फिटनेस के लिए आने वाले व्यवसायिक वाहनों को पूरे दिन आरटीओ कार्यालय के बाहर खड़ा रहना पड़ता है जिससे ट्रांसपोर्टरों के व्यवसाय में व्यवधान और ट्रैफिक के सुचारू संचालन में भी अव्यवस्था होती है। अतः फिटनेस के इस कार्य को आशारोड़ी स्थित आर.टी.ओ. कार्यालय पर स्थानान्तरित करने का आग्रह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने मौखिक रूप से परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस हेतु निर्देशित किया था। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि एक माह के भीतर उक्त फिटनेस का कार्य आशारोड़ी स्थानान्तरित कर दिया गया है। धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से जहां एक ओर शहर में भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश कम होने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी वहीं दूसरी ओर व्यवसायिक वाहनों के मालिकों को नो एन्ट्री के कारण होने वाली परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर आर.आई. आलोक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर धस्माना का स्वागत किया। कार्यक्रम में देहरादून ट्रक आॅपरेटर्स यूनियन के सचिव श्री अशोक ग्रोवर, राजेन्द्र धवन, योगेश गम्भीर, जसविन्दर मोठी, एच.एस. मान आदि सहित बड़ी संख्यां में ट्रांसपोर्टर एवं अन्य लोग मौजूद थे।