व्यापारियों की सुविधा के लिए 1200 जीएसटी मित्र तैनात किए गए : व्यापार कर आयुक्त
देहरादून | मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में जीएसटी की शंकाओं के समाधान के लिए विभिन्न व्यापार मंडल, उद्योग संगठन, आढ़त व्यापार, ट्रांसपोर्टर्स, होटल एसोसिएशन के साथ बैठक बैठक की। कहा कि उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों का हल निकाला जाएगा। राज्य स्तर पर जिनका समाधान हो सकता है, उन्हें किया जाएगा। जिन व्यवहारिक कठिनाइयों का हल राज्य स्तर पर नही हो सकता है, उन्हें जीएसटी कॉउन्सिल में रखा जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए सभी व्यापार कर कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। इज ऑफ डूइंग बिजनेस की तरह जीएसटी को भी सिंगल विंडो सिस्टम के दायरे में लाया जाएगा। ऑनलाइन सिस्टम को और अधिक कारगर बनाया जाएगा। व्यापार कर आयुक्त सौजन्या ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए 1200 जीएसटी मित्र तैनात किए गए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर भी दिए गए हैं। इसे और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा उठाई गई व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किया जाएगा। ई-वे बिल, मल्टी मॉडल, जीएसटी नंबर, तिमाही रिटर्न और इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के उमेश अग्रवाल, विनय गोयल, सीआइआइ के पंकज गुप्ता, होटल एसोसिएशन के संदीप साहनी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।