शहीद की बेटी का ताउम्र पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गंभीर
नई दिल्ली | कश्मीर में पिछले महीने शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इन्सपेक्टर अब्दुल राशिद की पांच साल की बेटी की एजुकेशन का पूरा खर्च क्रिकेटर गौतम गंभीर उठाएंगे। गौतम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। टीम इंडिया के इस पूर्व ओपनर ने शहीद की बेटी जोहरा से कहा- अपने आंसुओं को जमीन पर मत गिरने दो, तुम्हारी एजुकेशन का पूरा खर्च मैं उठाउंगा। जोहरा, ने शाम को गंभीर से कहा- शुक्रिया सर। बता दें राशिद पिछले महीने की 28 तारीख को शहीद हुए थे। अंतिम विदाई के वक्त जोहरा के आंसू नहीं थम रहे थे। उसके कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी ने फेसबुक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा था- प्यारी जोहरा, ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा हर आंसू हमें झुलसा रहा है। 28 अगस्त की शाम अब्दुल राशिद ड्यूटी पूरी कर थाने लौट रहे थे। इसी दौरान छुपकर बैठे आतंकियों ने उन पर फायरिंग की। राशिद शहीद हो गए। घटना अनंतनाग के मेंहदी कदाल में हुई थी। गंभीर पहले भी कई मुद्दों पर राय दे चुके हैं। कश्मीर में जब ड्यूटी पर जाते जवानों से बदसलूकी हुई तो भी गंभीर सामने आए थे। गौतम ने कहा मैं जोहरा को ताउम्र उसके सपने साकार करने और एजुकेशन पूरी करने में मदद दूंगा। गंभीर ने बहुत ही भावुक अंदाज में लिखा- जोहरा मैं तुम्हें लोरी गाकर सुला तो नहीं सकता लेकिन तुम्हारे सपने साकार करते हुए जागने में मदद जरूर कर सकता हूं।