शादी छोड़कर ऐक्टर से मिलने पहुंची फैन
दिल्ली में अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वह दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक में नजर आएंगे। इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। यह फिल्म एक ऐसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। शूटिंग के दौरान उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल उनसे मिलने एक फैन अपना वेडिंग फंक्शन छोड़कर आ गई जिसके चलते वह एकदम हैरान रह गए। विक्रांत अपने फैंस से हमेशा खुले दिल से मिलते हैं लेकिन जब उनकी फीमेल फैन ने बताया कि वह उनके साथ कुछ वक्त बिताने के लिए अपनी शादी छोड़कर आई है तो वह समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें। अपने फैंस के लिए विक्रांत ने कहा, ‘मैं हमेशा आभारी रहूंगा कि लोग मेरे काम को इतना प्यार करते हैं और मुझे इतनी प्रशंसा मिलती है लेकिन कभी-कभी हम ऐसे सिचुएशंस में आ जाते हैं जहां बैलेंस बिगड़ जाता है।’ इस बारे में विक्रांत ने बताया, ‘मुझे तो पहले समझ ही नहीं आया कि रिऐक्ट कैसे करूं। सच तो यह है कि मैं शादी वाले दिन उन्हें फंक्शंस नहीं छोड़ने देना चाहते था और यह सुनिश्चित करना था कि वह सुरक्षित अपने घर पहुंचें।’