श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सुभारती मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स की हुई शिफ्टिंग
देहरादून। लंबे समय से परेशान चल रहे सुभारती मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिफ्टिंग शुरू हो गई है। इससे छात्र-छात्राएं, अभिभावक और यूनिरवर्सिटी सभी खुश हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंद हुए सुभारती मेडिकल कॉलेज के दो बैचों के 100 छात्र-छात्राओं को श्रीनगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। 2016-17 और 2017-18 एमबीबीएस बैच में 50-50 सीटों के विशेष रूप से किए गए प्रावधान के तहत इन छात्र-छात्राओं को पहले क्वालीफाइंग परीक्षा देनी होगी। छात्र-छात्राओं में इसे लेकर थोड़ा तनाव तो दिखा कि उन्हें फर्स्ट ईयर की परीक्षा फिर देनी होगी जो वह डेढ़ साल पहले ही दे चुके हैं लेकिन बेहतर कॉलेज, यूनिवर्सिटि में शिफ्ट होने की खुशी भी रही। अभिभावकों के लिए तो यह बड़ी राहत की बात रही कि अब उनके बच्चे प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बजाय सरकारी यूनिवर्सिटी में पास होकर डॉक्टर बनेंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीएमएस रावत ने कहा कि कॉलेज और राज्य सरकार के लिए भी बेहतर है क्योंकि इससे बड़ी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होगी।