संकट की घड़ी में साथ देने वाले विधायकों पर भी पूरा भरोसा : रावत
देहरादून। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। हरीश रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमें बहुमत साबित करने का सुनहरा मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास हमेशा पूर्ण बहुमत रहा है। संकट की घड़ी में साथ देने वाले विधायकों पर भी पूरा भरोसा जताया। सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा के अधिकारों को चुनौती देने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर विधानसभा की अहमियत को बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है घ्कि फ्लोर टेस्ट में विधायक लोकतंत्र के पक्ष में मतदान करेंगे। कहा कि 34 विधायक मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा घ्कि मैं कभी भी विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल नहीं हुआ। यह झूठ भाजपा द्वारा प्रचारित किया जा रहा है।साथ ही ऐसे लोगों ने छुटकारा भी मिल गया और लोकतांत्रिक सरकार के गठन को बल मिला है। उन्होंने कहा कि बसपा का भी उन्हें पूरा साथ रहेगा, क्योंकि बससा का उन्हें सैद्धांतिक सहयोग हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड की अस्मिता पर प्रहार किया। रावत ने कहा कि सीबीआइ का केंद्र सरकार ने दुरूपयोग किया है। ऐसे में सीबीआइ की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस सीडी को मुद्दा बनाया गया है उसमें मैंने कभी नहीं कहा कि मैं विधायकों को खरीदना चाहता हूं। बातचीत करना कोई गुनाह नहीं है। संवाद की आड़ में नागरिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए।