सबसे पहली प्राथमिकता डेंगू की रोकथाम : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी जिलाधिकारियों को डेंगू व अन्य वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये अन्तर जिला समन्वय समिति के गठन के निर्देश दिये है। उन्होने जनपदो मे सफाई व्यवस्था दुरस्त करने एवं प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण के भी निर्देश दिये है। सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के साथ जनपद नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून के जिलाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिये जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी शहरो में सफाई व्यव्यस्था के प्रति विशेष ध्यान दे, नियमित रूप से फागिंग हो, पानी की निकासी जैसी समस्याओं का त्वरित रूप से निदान किया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी नियमित रूप से समाचार पत्रों को उपलब्ध करायी जाय ताकि लोगो मे अनावश्यक भ्रम न फैले। उन्होने अस्पतालों मे पीड़ितो के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने, ब्लड़ सेपरेटर यूनिट को प्रभावी बनाने, ब्लड़ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश उन्होने दिये, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले पीड़ितो को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जाय, यदि उन्हे भर्ती कराना पड़े तो इसकी व्यवस्था की जाय। किसी भी जरूरतमंदको बिना उपचार के अस्पताल से न लौटाया जाय। अस्पतालो में बेड़ व दवा आदि की पर्याप्त रूप से व्यवस्था रखी जाय। उन्होने जिलाधिकारियों से अस्पतालो की व्यवस्थाओं की स्वंय भी निरीक्षण करने को कहा, उन्होने कहा कि इस सम्बंध में सभी सम्बंधित विभागो से भी समन्वय किया जाय, अस्पतालो में पर्याप्त व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बावजूद यह सन्देश नही जाना चाहिए कि डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के लिये व्यवस्था नही की जा रही है। उन्होने महानिदेशक स्वास्थय को भी निर्देश दिये कि राज्य स्तर पर इस सम्बंध में की जा रही व्यव्स्थाओं की जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराया जाय, उन्होने सम्बंधित जिलाधिकारियों से की जा रही व्यवस्था की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की तथा इस सम्बंध में आवश्यक एहतियात बरतने को कहा।