सब्जी मण्डी में काउंटर लगते ही डेढ़ घंटे में खत्म हुई दालें
देहरादून। मण्डी समिति की ओर से फल सब्जी मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथी कृषि एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय हरक सिंह रावत जी और अति वशिष्ट अतिथी वन एवं खेल मंत्री माननीय दिनेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने मण्डी समिति द्वारा लगाए गए इस मेले की सराहना करते हुए इस तरह के प्रयास भविष्य में करते रहने के लिए मण्डी समिति को प्रोत्साहित किया। मौके पर कृषि मंत्री हरक सिंह रावत जी ने कहा कि मंडी अध्यक्ष की ओर से किया गया यह प्रयास सराहनीय है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जब प्याज महंगा हुआ तो भी मण्डी समिती ने प्याज के सस्ते काउंटर लगाए। पिछले दिनों दालों के रेट जब आसमान छूए मण्डी अध्यक्ष द्वारा आढ़त बाजार में सस्ती दालों के काउंटर लगवाए गए जिससे जनता को राहत मिली। इन सब कार्यों से ही जनता में पैठ बनाई जा सकती है और जन सेवा की जा सकती है। मण्डी समिति को समय समय पर जनहित में इस तरह के प्रयास करते रहना चाहिए। रावत ने मंच से मण्डी समिति के ऋण के बारे में कहा कि मण्डी समिति का ऋण सरकार की ओर से खत्म कर दिया जाएगा। वे इस संबंध में एक जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में रखेंगे। जिससे मण्डी समिति यहां से होने वाली आय मण्डी हित में खर्च कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डी समिती अध्यक्ष माननीय श्री रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि पूर्व में भी मण्डी समिति ने फल सब्जी मेले का सफल आयोजन किया था। जिसमें लोगों का उन्हें बहुत स्नेह मिला था। प्याज और दालों के दाम बढऩे पर मण्डी समीति की ओर से आम जन को दोनों वस्तुए सस्ती उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किए गए जिसमें आम जन की सराहना भी मिली। आनंद ने कहा कि भविष्य में जनहित में मण्डी समिती इस तरह के प्रयास करती रहेगी। मौके पर ऋषिकेश मण्डी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष सेमवाल, जैविक विभाग के एमडी विनय कुमार, मण्डीसमिती देहरादून के उपाध्यक्ष रवि गुंसाई जी, मण्डी समिती देहरादून के सदस्य यशपाल टंडन, रेखा बहुगुणा आदि मौजूद थे