सभी घोटालेबाज भाजपा के आंखो के तारे बने : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा की परिवर्तन रैली के नाम पर व घोटालेबाजों के उपर केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0नड्डा के द्वारा जनसभा में दिए गए भाषण पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में क्यों उत्तराखण्ड के युवा सैनिक शहीद हो रहे हैं। पिछले दो वर्षो में ऐसा क्या हुआ कि जम्मू कश्मीर लगातार अशान्त होता जा रहा है, रोज वहां हमारे महान सेना के नौजवान शहीद हो रहे है जिसमें उत्तराखण्ड के भी कई माताओं ने अपने लाल व बहनों ने अपने सिन्दूर को खोया है। उन्होने कहा कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में वायु सेवा, हवाई अड्डों व सडको के निर्माण की स्वीकृति व धन सीमान्त क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। सीमान्त क्षेत्रों को संसाधन व आधारभूत संरचना की भारी आवश्यकता है। इस पर आज केन्द्रीय रक्षा मंत्री कुछ राहत देने के दो शब्द नहीं बोल पाए है, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा व पर्यटन में इन क्षेत्रों का भारी योगदान रहा है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा व कालेधन की हर लडाई में हम सरकार के साथ खडे हैं। वहीं उन्होने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0नड्डा को भी उनके द्वारा मुख्यमंत्री व राज्य सरकार पर दिये गये बयान पर उनको घेरते हुए कहा कि पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मेडिकल कालेज आज भी केन्द्रीय बजट की स्वीकृति का इन्तजार कर रहे है । अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के 337 करोड़ के बजट स्वीकृति में मात्र 21 करोड़ रूपये मिले हैं जबकि 188 करोड़ रूपये राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से खर्च कर दिये है । पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के लिए भी कोई धनराशि राज्य को नहीं दिला पाए हैं। उन्होने कहा कि 18 मार्च को दल बदल कर सरकार गिराने, विधायकों की खरीद फरोख्त के पाप को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होने आरोप लगाया कि आपदा घोटाले, घोटालो के सरताज, पाॅलीहाउस घोटाले के मुख्य पात्र व मुम्बई में नाम कमाने वाले एक पूर्व मुख्यमंत्री ने आज भाजपा के मंच की अशोभा बढ़ाई है। अब तो सारे घोटालेबाज भाजपा के आंखो के तारे हो गये हैं।