समर्पण फाउंडेशन जरूरतमन्द लोगो के मदद के लिए है समर्पित, जानिए खबर
देहरादून | दूसरों के मदद के लिए समर्पण की भावना है तो उस पथ पर समर्पित होना आसान हो जाता है ऐसे ही पथ पर अग्रसित है देहरादून की संस्था समर्पण फाउंडेशन | जानकारी हो कि इस कोरोना संकट के समय मे समर्पण फाउंडेशन संस्था द्वारा देहरादून में कोरोना संक्रमित परिवार के लिए भोजन के साथ अन्य जरूरत की वस्तुओ के माध्यम से मदद किया तो अभी वर्तमान में निर्धन परिवार के लड़कियों के शादी के लिए मदद के हाथ बढाये |
समर्पण फाउंडेशन ने इस कोरोना संकट में जरूरतमंद परिवार के लिए राशन की भी मदद कर रही है | समर्पण फाउंडेशन की संस्थापक अंजू बारी ने कहा की समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए मदद के हाथ बढ़ाना चाहिए जिससे उनके जीवन मे प्रकाश विद्यमान रहे | संस्था संस्थापक अंजू बारी ने अपनी पूरी टीम विमल राजपूत, शशि, श्रीमती शुक्ला, प्रीति सक्सेना, सुषमा श्रीवास्तव, रुचि करोरिया, रुचि नौटियाल, वैशाली तनेजा, स्नेहा भारद्वाज, बलजीत , प्रेरणा घोष, संगीता लखेरा, संगीता आहूजा, वीना तनेजा, अनु गुप्ता, शशि एवं सभी पदाधिकारियों सदस्यों के प्रति मिल रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया |