समाजिक कार्य के योगदान पर समाजसेवी हुए सम्मानित
देहरादून | हीलिंग ऊर्जा एवं प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी द्वारा “पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018” सेरेमनी का आयोजन देहरादून के साॅलिटियर होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, बाॅलीवुड अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल, रमेश भट्ट मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राजिंग स्टार ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 सेरेमनी में समाजिक कार्यकता, डॉक्टर, ज्योतिषि, टैरो कार्ड रीडर, कला, शिक्षा, डांसर, व्यापारिक महिला व पुरुष जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य किये हैं और समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं उन 50 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रकाश पंत जी, रजा मुराद व अवतार गिल जी, धरमगुरु डॉ0 एच0 एस0 रावत, सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर रीडर डॉ0 हर्लिन कौर और ज्योतिषी डॉ0 शिबानी एस0 कासुल्ला ने अवार्ड पाने वालों को सम्मानित किया। पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 पाने वालों में डाॅ0 किरन पुरोहित जयदीप समाजिक कार्यकर्ता, कविता विरमानी मि0 इण्डिया यूनिवर्सल देहरादून, आरती कवि टैरो कार्ड रीडर, शीतल गायकवाड सामाजिक कार्यकर्ता, जसविन्दर कौर रैकी हिलर, रितू झाबरा महिला उद्यमी, नेहा गौड़ मेकप आर्टिस, स्वाति होम मेकर, नीलू कौरा सैफ, सुप्रिया खुराना फैशन दिव्या, शिल्वी कौर व्युटिफुल स्माइल, चंदर शेखर, इंद्राणि पांधी व ऐनी सिंह डिजाइनर, हिमांशु दुआ चिकित्सक, नलिनी, रचना पांडे, दीपांशी, प्रो0 रूपेन्द्र सिंह, डाॅ0 महेश कुड़ियाल व डाॅ0 सुमिता प्रभाकर सीएमआई, योगेश सरपा भारती फैशन, गुलाल शर्मा डासिंग नमिता कोहरा मि0 ग्लोबल यूनाइटेड आदि लोगों को सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत जी ने कहा कि प्रेरणा श्रोत अवार्ड कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। ये अवार्ड समाज में कार्य करने वाले लोगों को ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सुख की प्राप्ति करते-करते मनुष्य अपने लक्ष्य को भूल जाता है। जो सामाजिक कार्य करते हैं और दूसरों के लिए जीते हैं वहीं दुनिया में अपना नाम रोशन करता है। गीता में श्रीकृष्ण जी ने भी कहा कि सुख की चिंता छोड़कर सिर्फ कर्म करो। रजा मुराद व अवतार गिल जी ने कहा कि देहरादून बहुत खुबसूरत है और हमें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्हांेने कहा कि डाॅ0 हर्लिन कौर ने ये अवार्ड सेरेमनी करके एक साहस का कार्य किया है और हम आपके साथ हैं। मुराद जी ने कहा कि जो दूसरो के लिए करते हैं वहीं आगे बढ़ते हैं। विगत 30 वर्षों से महिला शसक्तिकरण की मशाल हाथ मे लिए हुए निरंतर महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित डाॅ0 किरन पूरोहित जयदीप को भी पर्लस आॅफ नेशन अवार्ड-2018 मिला। किरन पुरोहित जयदीप महिला उत्थान के साथ-साथ जनजातीय क्षेत्र सीमांत जोशीमठ एवं जौनसार चकराता मे भी अपने जनून से वहां के लोगों की आजीविका संवर्दन के लिए कृषि बागवानी, हस्त शिल्प और कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उलब्ध करवाने मे भी अहम भूमिका अदा कर चुकी है। डाॅ0 किरन पुरोहित जयदीप को जीवाजी थियोलोजिकल यूनिवर्सिटी चन्नई तमिलनाडू द्वारा डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2017 भी मिल चुका है। इसके अलावा डाॅ0 किरन पुरोहित जयदीप को आंध्रप्रदेश से डाॅ0 कैंथी रमूलू, मुम्बई से डाॅ0 जलाल बशीर, तमिलनाडू से आई हिल्ड ई कैश, कोलकत्ता से डाॅ मदन चंद्र करन, हैदराबाद से डाॅ0 ए0के0 जयप्रकाश, राष्ट्रीय युवा, पुरुस्कार नेहरू युवा केंद्र, तीलू रोतेली पुरूष्कार उतराखंड, नाबार्ड द्वारा पुरुस्कृत, ज्वैल आॅफ इंडिया, नेशनल महिला गोल्ड मेडल स्टार अवार्ड, एशिया बिजनेश स्टार अवार्ड, उतराखंड पेशिफिक एक्सीलेंट अवार्ड बैंकोक, एक्सीलेंट पैसिफिक अवार्ड मारिसश आदि बहुत से राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है |