सरकार के बैकडेट फैसलों के भाजपा के पास पुख्ता सबूतः मुन्ना सिंह चौहान
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी नेे अपने अध्यक्ष अजय भट्ट के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निर्वाचन आयोग से चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी निर्णयों व फाइल निस्तारण के आरोपों की पुष्टि में अब प्रमाणों का दावा किया है। पार्टी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने आज यहां बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा था कि मुख्यमंत्री अपने दिल्ली धरने को यहां से फाइलों का गट्ठर लेकर गये थे और जब तक वहां रहे तो वे पीछे बैठे फाइलें निपटाते रहे। उन्होंने इसके प्रमाण में कुछ कागज लहराते हुए दावा किया कि आयुर्वेदिक डाक्टरों को नाॅन प्रेक्टिसिंग अलाउन्स के निर्णय के लिये वित्त विभाग को खर्च के लिये हरी झंडी को फाइल पांच तारीख को गयी और निर्णय चार जनवरी को दिखा दिया गया। उसके बाद वित्त की फाइल पर फ्लूड लगाकर तारीख बदली गयी। मुन्ना सिंह चैहान ने दावा किया कि आयुर्वेदिक डाक्टरों से इसके लिये चंदा वसूला गया और जब उन्हांेने अपने पक्ष में निर्णय न होते देखा और आचार संहिता लग गई तो उन्होने एकत्र अपना पैसा वापस मांगा। तब आनन-फानन में बैक डेट में निर्णय दिखा दिया गया।