सरकार शराब पर लगाये प्रतिबन्ध
देहरादून। शराब के लिए शराबी इतना हद तक जा सकता है इसकी इगेबानी आप अनेक घटनाओ के इतिहास से लगा सकते है। घटनाओ में से अधिक निर्गम हत्याएँ, बलत्कार, महिला उत्पीड़न इसी चक्र यानि शराब की अधिका अधिक सेवन करने वालो के द्वारा होता है। समाज के लिए शराब इतने अभिशाप होता है। जिसकी कल्पना आज के समय मेें की जा सकती। पारिवारिक कलह, हत्या एंव बलत्कार एंव अन्य अधिका अधिक घटनाओ का सम्बन्ध शराब एंव शराबीयों से मिलता जा रहा है। सरकार राजस्व का रोना रोती है परन्तु समाज के लिए शराब एक शैतान का रूप ले रहा है। सरकार समाज को एक अच्छा समाज दे सकता है अगर शराब पर प्रतिबन्ध लगा दे ऐसा होने पर अनेक सामाजिक रूकावटो पर रोक लग जायेगा जो कि एक अच्छा संकेत होगा।