सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने का किया विरोध
देहरादून। उत्तराखंड भूमि बचाओ समिति के संयोजक सेनि. कर्नल गोविन्द जोशी ने कहा कि विजय कालोनी स्थित सरकारी भूमि की खरीद-फरोख्त व खुर्द-बुर्द किये जाने का विरोध किया जायेगा। उन्होंने इस भूमि पर पार्क जाने की मांग की है। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य में भूमि की मांग बढ़ी है, जिस कारण से सरकारी भूमियों एवं सार्वजनिक भूमि पर कब्जे के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके कारण से प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है। उन्होेंने कहा कि हाथीबड़कला विजय कालोनी के पास स्थित खसरा संख्या 341 में अवैध अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर समिति द्वारा तत्काल विरोध किये जाने के बाद भूमाफिया वहां से भाग खडे़ हुए। उन्होंने कहा कि इस सम्पत्ति पर वर्तमान मंदिर के पुजारी कब्जा करवा रहे हैं, जबकि यह भूमि सार्वजनिक हित के लिए दान दी गई थी। यह भूमि को चंद बाबा को दान दी गई थी, इसके लिए वर्तमान मंदिर पुजारी द्वारा कूट रचना कर इस भूमि को अपने नाम करा लिया है, जबकि यह भूमि इनको ट्रस्ट चन्द्र बाबा प्रबंधक बाबा ठाकुर दास वेला बाबा मोहन दास मंदिर भवन श्री चन्द्र महाराज हाथीबड़कला द्वारा प्राप्त हुई है। इस भूमि का वाद अपर आयुक्त कार्यालय में लंबित है, जिसमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून व उत्तराखंड सरकार की ओर से जिलाधिकारी देहरादून है वर्तमान में मंदिर पुजारी द्वारा यह भूमि कूटरचना कर और तथ्यों को छिपाकर अपने नाम करवा ली है। इस सार्वजनिक भूमि को करोड़ों रूपये लेकर खुर्द बुर्द करने के लिए किसी अन्य व्यक्तियों के नाम करवा दिया है और इस कृत्य में यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। समिति की सह संयोजक प्रमिला रावत ने कहा कि सात जनवरी को इस भूमि का डिमारकेशन होना है, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।