सर्वाधिक पाॅवर-पैक्ड स्मार्टफोन आॅनर 8सी लाॅन्च , जानिए खबर
देहरादून। हुआवेई समूह के तहत अग्रणी स्मार्टफोन ई-ब्रांड, आॅनर ने आज अपना सर्वाधिक पाॅवर-पैक्ड स्मार्टफोन- आॅनर 8सी लाॅन्च किया। आॅनर 8सी में 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, 13 मेगापिक्सल $ 2 मेगापिक्सल का एआई ड्युअल कैमरा एवं 15.9 सेमी. एचडी$ नाॅच डिस्प्ले है। इसका 4 जीबी $ 32 जीबी वैरिएंट 11,999 रु. में तथा 4 जीबी $ ६४ जीबी वैरिएंट 12,999 रु. में केवल अमेज़न इंडिया पर 10 दिसंबर,2018 से उपलब्ध होगा। आॅनर ने ब्रांड के आॅफिशियल वीडियो हैंडल (यूट्यूब,फेसबुक, ट्विटर) पर हुआवेई कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप के सीएमओ, सुहैल तारिक द्वारा एक रोचक वीडियो के साथ आॅनर 8सी का लाॅन्च किया। उनके साथ टेक्नाॅलाॅजी की दुनिया के गणमान्य लोग भारत में टेक्नाॅलाॅजी प्रेमियों के साथ जुड़ने के लिए आए थे। आॅनर 8सी के साथ ब्रांड ने आॅनर बैंड 4 के लाॅन्च की घोषणा भी की, जो जल्द ही केवल अमेज़न इंडिया पर मिलना शुरु हो जाएगा। आॅनर के प्रवक्ता, श्री सुहैल तारिक, सीएमओ, हुआवेई कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘हमारे सभी उत्पाद ग्राहकों और हमारे फैंस की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किए जाते हैं। आॅनर 8सी में जबरदस्त बैटरी बैक-अप है, जो ग्राहकों के साथ संलग्नता बढ़ाता है। इसके अलावा आॅनर 8सी में विशाल डिस्प्ले है, जो ग्राहकों को रोचक व्यूइंग का अनुभव प्रदान करता है। यह डिस्प्ले मिलेनियल्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है और उनके दैनिक मल्टीमीडिया उपयोग के अनुभव को बढ़ाता है। ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए आॅनर 8सी में सबसे ऊपर एक छोटा का नाॅच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और सेंसर हैं। इस स्मार्टफोन में फेस अनलाॅक है, जो १ लक्स लाईट में भी परफाॅर्म कर सकता है।