सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को प्रशिक्षण के लिए वित्तीय मदद मिली
टार्गेट ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से ओलम्पिक 2016 की तैयारी के रूप में प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता देने हेतु टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का चयन किया गया है। विशिष्ट प्रशिक्षण के लिये उन्हें 60 लाख रूपये का बजट आबंटित किया गया है। उन्होंने कोचिंग शुल्क और अन्य प्रशिक्षण खर्च के भुगतान के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय से वित्तीय मदद देने का अनुरोध किया था। यह देखा गया है कि सानिया मिर्जा नियमित रूप से प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रही हैं, इसलिए माना जाता है कि वे लगातार प्रशिक्षण नहीं ले पाएंगी। अतः सानिया मिर्जा को वास्तविक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। उन्हें प्रशिक्षण लेने वाले देश और स्थान के बारे में भी जानकारी देनी होगी। प्रशिक्षण के वास्तविक कार्यक्रम की जानकारी संबद्ध कागजातों के साथ मिलने के बाद 30 लाख रुपए (सानिया मिर्जा के बजट आवंटन का 50 प्रतिशत) तक की वित्तीय मदद किश्तों में जारी की जाएगी। युगल/मिश्रित युगल में उनके जोड़ीदार के चयन के बाद बकाया राशि दी जाएगी। ओलम्पिक 2016 की तैयारी के रूप में प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता देने हेतु टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का चयन किया गया है। विशिष्ट प्रशिक्षण के लिये उन्हें 60 लाख रूपये का बजट आबंटित किया गया है। उन्होंने निजी कोच और शारीरिक प्रशिक्षक की सेवाएं लेने के लिए वित्तीय मदद देने का अनुरोध किया था। यह देखा गया कि रोहन बोपन्ना निजी कोच के रूप में स्कॉट डेविडॉफ और शारीरिक प्रशिक्षक के तौर पर यश आर पांडेय की सेवाएं लेना चाहते हैं।