सिर्फ 5 रुपये में 1 हजार लोगों को मिलता है भरपेट भोजन,जानिए खबर
नैनीताल | अरुण उन हजारों लोगों में से हैं जिन्हें दिन के वक्त का खाना ‘थाल सेवा’ समूह द्वारा मिलता है। अरुण कुमार अपनी प्लेट का पूरा खाना खत्म करने के बाद एक संतोषजनक डकार लेते हैं। इसके बाद वह मिड डे मील देने वाले समूह को दुआ देते हैं। अरुण प्रवासी हैं जो पूर्व से हल्द्वानी आए हैं और यहां रिक्शा चलाते हैं। थाल सेवा स्थानीय नागरिकों की एक पहल है जिसे सोशल मीडिया द्वारा क्राउड फंड किया जाता है। हल्द्वानी के 10 नागरिकों के समूह ने एक साथ मिलकर यह सेवा चलाई है इस भरपेट भोजन के लिए उन्हें सिर्फ 5 रुपये अदा करने होते हैं और खाना भी विशेष खानसामाओं की निगरानी में तैयार किया जाता है। इस ग्रुप के फाउंडर में हाउसवाइव्स, प्रफेशनल और स्थानीय व्यापारी भी शामिल हैं जो वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए फंड इकट्ठा करते हैं। जिसमें 400 ग्राम मात्रा में चावल, सब्जी, दाल और सलाद होती है। उन्हें इस नेक काम की बदौलत उन्हें कनाडा, दुबई और मॉरीशस से भी डोनेशन मिलता है। इस पहल का नेतृत्व करने वाले दिनेश मनसेरा बताते हैं, ‘हमने इस विचार के साथ इस मुहिम की शुरुआत की कि जो लोग अपने पारिवारिक सदस्य या किसी रिश्तेदार का हल्द्वानी के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आते हैं, उनको भोजन उपलब्ध कराया जा सके।’ वह आगे कहते हैं, ‘उनमें से कई ऐसे हैं जो भरपेट भोजन नहीं वहन कर सकते। इस तरह हमने प्रॉजेक्ट का स्कोप बढ़ाकर उन सभी लोगों को इसमें शामिल किया जिन्हें उचित मात्रा में भोजन नहीं मिल पाता है।’ अस्पताल में अफने किसी करीबी का इलाज कराने आए पान सिंह बताते हैं, ‘मील सर्विस उन लोगों के लिए बड़ी मदद है जिन पर अपने किसी पारिवारिक सदस्य की देखभाल करने का जिम्मा होता है।’