सीएम कल करेंगे बल्लीवाला फ्लाईओवर का लोकार्पण
देहरादून। राजधानी देहरादून का पहला फ्लाईओवर बल्लीवाला फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है। इस फ्लाईओवर का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया जाएगा। राजधानी के पहले फ्लाईओवर को लेकर सरकार और प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन कुछ खामियों ने गुड वर्क की पोल खोल दी है। सीएम रावत के इस इस फ्लाईओवर को हरी झंडी दिखाने से पहले कर्मचारी बचे हुए काम को फाइनल टच दे चुके हैं, लेकिन सर्विस लेन का अभी भी बुरा हाल है। फिलहाल वाहन संकरे मार्ग और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं। फ्लाईओवर पर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होगी। साथ ही फ्लाईओवर में ओवरटेक करने को भी मनाही होगी। टू लेन मानक के अनुसार फ्लाईओवर में फुटपाथ को जगह नहीं हैं। स्थिति बड़ी अजीब है लेकिन सच बात यही है कि फुटपाथ बनाया ही नहीं गया। लगता है कि जल्दबाजी में गुड वर्क दिखाने के लिए मानकांे को दरकिनार कर लाईओवर खड़ा कर दिया गया।