सीएम की मुख्यमंत्री आवास में एंट्री , स्वीमिंग पूल को बंद करने के आदेश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता रावत, पुत्रियों सहित अन्य परिवारजन उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, डाॅ.हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धनसिंह रावत, विधायक गणेश जोशी, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री रावत ने कैम्प कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वही सीएम रावत ने प्रदेश में पानी की कमी को देखते हुए आवास में बनाए गए स्वीमिंग पूल को बंद करने के निर्देश दिए। विदित हो की राज्य के पिछले सीएम मुख्यमंत्री आवास में रहने से मना कर दिए थे इस भवन में ऐसी धारणा बना हुआ था इसमें जो भी निवास किया है उसकी सीएम की कुर्सी जानी तय है | लेकिन वर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मिथक को तोड़ते हुए आज इस आवास में रहने को प्रवेश किये |
अन्य खबर …
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विगत रात्रि कुपवाड़ा में लांसनायक भूपाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शहीद भूपाल सिंह ने अपनी शहादत से उत्तराखण्ड को गौरान्वित किया है। राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवारजनों के साथ है। ईश्वर शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करे।