सीएम त्रिवेंद्र ने उत्तरकाशी सड़क दुर्घटना में घायल मीनाक्षी के स्वास्थ्य को जाना
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी सड़क दुर्घटना में घायल कुमारी मीनाक्षी के स्वास्थ्य व उपचार की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कुमारी मीनाक्षी के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुमारी मीनाक्षी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कु.मीनाक्षी के उपचार हेतु हर संभव सहयोग तथा सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अस्पताल में उपचार करवा रहे डॉ.वेद प्रकाश गुप्ता से भी मुलाकात की |
खबरे और भी ….
शराब माफिया के पुत्र ने दी धमकी
ऋषिकेश। चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के नाराज नशा माफिया के बेटे द्वारा एक प्रदर्शनकारी को घर में घुसकर धमकाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सतीश भारद्वाज पुत्र दशरथ भारद्वाज निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश ने तहरीर में बताया कि नशील पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग के समर्थन में बीते मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली में ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन वरिष्ठ उपनिरीक्षक को सौंपा गया था। इसके बाद देर रात क्षेत्र में नशा का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के बेटे संदीप निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश ने घर पहुंच कर अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी के पिता पर कोतवाली समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
———————————————