सीएम त्रिवेन्द्र ने कोटद्वार में विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
कोटद्वार | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मालवीय उद्यान कोटद्वार में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही कार्बेट टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत पाखरौ ईकोटूरिज्म जोन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कालेज) के निर्माण कार्य का शुभारम्भ तथा राज्य योजना एवं एससीएसपी योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से 26 लोगों को विवाह हेतु आर्थिक सहायता, 05 को प्रसूति सुविधा सहायता, 10 को सिलाई मशीन, 10 को सोलर लालटेन तथा 10 लोगों को साईकिल वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए एक करोड़ 40 लाख देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें ग्राम सभा दुर्गापुर के अन्तर्गत श्री ताडकेश्वर नगर में विभिन्न सम्पर्क मार्गों व पदमपुर मोटाढांग के अन्तर्गत सूर्जी वैडिंग प्वाईंट से मोहननगर तक पीसी द्वारा सुदृढीकरण कार्य तथा लालढांग- चिल्लरखाल मोटर मार्ग सुदृढीकरण कार्य के अन्तर्गत चमरिया स्रोत पर आरसीसी सेतु का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत सिद्धबली गंगा वाटिका, सिंचाई विभाग की नाबार्ड के अन्तर्गत विकासखण्ड यमकेश्वर में 20 पर्वतीय नहरों के पुनर्निर्माण/आधुनिकीकरण की योजना लागत रूपये 446.01 लाख, कोटद्वार शहर के मध्य नाले से बाढ सुरक्षा कार्याें की योजना लागत रूपये 482.49 लाख, कोटद्वार के अन्तर्गत स्व. श्री चन्द्रमोहन सिंह नेगी संयुक्त चिकित्सालय से मेडिकल काॅलेज कलालघाटी तक मोटर मार्ग में 20मी., 90मी. स्पान डबल लेन आरसीसी सेतु निर्माण कार्य के अन्तर्गत 30मी. स्पान डबल लेन आरसीसी सेतु का निर्माण कार्य लागत रूपये 182.66 लाख, स्व. श्री चन्द्रमोहन सिंह नेगी संयुक्त चिकित्सालय से मेडिकल काॅलेज कलालघाटी तक मोटर मार्ग में 90मी. स्पान डबल लेन आरसीसी सेतु निर्माण कार्य लागत 482.32 लाख, कोटद्वार-कालागढ़-पाखरौ मोटर मार्ग का पीसी द्वारा नवीनीकरण कार्य लागत 188.05 लाख, कौड़िया (काशीरामपुर) में विभिन्न मार्गों का इण्टर लाॅकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य लागत 143.31 लाख, विशनपुर मुख्य सड़क से रतनपुर-जीतपुर के रौले तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 154.07 लाख, लालपानी क्षेत्र में विभिन्न मोटर मार्गों का पीसी एवं इण्टर लाॅकिंग टाईल्स द्वारा सुदृढीकरण का कार्य लागत 101.18 लाख, ग्राम सभा दुर्गापुर के अन्तर्गत श्री ताड़केश्वर नगर में विभिन्न सम्पर्क मार्गों का पीसी द्वारा सुदृढीकरण का कार्य लागत 110.04 लाख, मनकामेश्वर मंदिर-कुम्भीचैड़ तिराह-लालपानी-सनेह मोटर मार्ग का पीसी एवं इण्टर लाॅकिंग टाईल्स द्वारा सुदृढीकरण का कार्य लागत रूपये 279.94 लाख का शिलान्यास किया गया।
युवाओ को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने में पहली प्राथमिकता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोटद्वार में हुए शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद लंबित तथा बहुप्रक्षित योजनाओं के निर्माण कार्योंं को शीघ्र पूरा करने का रास्त साफ हो गया है। जिससे क्षेत्र के साथ- साथ राज्य का विकास तथा युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए राज्य में स्थापित बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में आज रोजगार मुहैया कराने में प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार के सकारात्मक प्रयासों से राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किया जाएगा।