सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
देहरादून। गुरूवार को देहरादून स्थित भगत सिंह कालोनी में जिन दो बच्चियों की डूबने से मृत्यु हो गई थी, शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगत सिंह कालोनी जाकर उन बच्चियों के शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट कर ढाढस बधाया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दो बच्चियों की इस प्रकार आकस्मिक मृत्यु से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। इस तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आती है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वह इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी का भलीभांति निर्वाहन करें और इस प्रकार लापरवाही से कार्य न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जो राहत राशि दी जाती है, उन्हीं मानकों के अनुसार इन बच्चियों के परिजनों को भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी।