सीएम ने लच्छीवाला में तितली पार्क का किया लोकार्पण
हरीश रावत ने लच्छीवाला में शिवालिक तितली पार्क एवं जड़ी बूटी उद्यान एवं वानर बन्ध्याकरण केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने वन्य जीव सप्ताह का भी समापन किया तथा राजा जी राष्ट्रीय पार्क की जैव विविधता पर आधारित पुस्तक एवं बटरफ्लाई ब्रोसर का भी विमोचन किया। उन्होंने बटरफ्लाई में अलग-अलग नेचर की प्रजातियों को विकसित करने को कहा। उन्होंने यहा पर क्रोकोडाईल तथा रेपटाईल पार्क भी विकसित करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने प्रमुख वन संरक्षक को प्रदेश में 10-10 काफल व बुरांस के पार्क भी विकसित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लछीवाला (बटर फ्लाई) तितली पार्क हर्बल गार्डन बनने से लोग प्रकृति के और नजदीक आयेंगे तथा पर्यावरण संरक्षण से जुडेंगे। उन्होंने इसकी मार्केटिंग करने के भी निर्देश दिये तथा राजा जी पार्क में एलीफेन्ट सफारी योजना शुरू करने को कहा ताकि लोग जंगलों से जुड़े तथा वन्य जीव संघर्ष कम हो। उन्होंने इकोटूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन को गांवों एवं गुजरों के घरों को इससे जोड़ने को कहा। उन्होंने लछीवाला गेस्ट हाउस को संरक्षित करने के साथ ही आस-पास काटेज बनाने का कहा ताकि लोग यहा ठहरने आये। उन्होंने लक्ष्मण सिद्ध, कालू सिद्ध व लछीवाला को पर्यटक सर्किट के रूप में विकसित करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोग इन क्षेत्रों में आए। उन्होंने कहा कि आज तरक्की का मापदण्ड पैसा नही बल्कि खुशहाली का पैमाना यह है कि वे अपनी जिंदगी का लुत्फ कैसे उठाते है।