‘सीएम फाॅर यूथ‘ कार्यक्रम में एनिमेटर अमन हुए सम्मानित
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल ‘सीएम फाॅर यूथ‘ कार्यक्रम के दौरान युवाओं से बातचीत की व उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे। युवाओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ड्रग्स कंट्रोल के लिये स्कूल लेवल से ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सरकार द्वारा इसके लिये नशामुक्ति केंद्र खोले जा सकते हैं। कूड़े की समस्या को दूर करने के लिये भी जन जागरूकता की आवश्यकता है। यातायात की समस्या को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिये आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने विश्वविख्यात एनिमेटर अमन रहमान व आठवीं कक्षा में पढ़ रही नन्हीं चित्रकार मरियम आलम को सम्मानित किया। दोनों नन्हें कलाकारों को सम्मानित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों बच्चे बाकि की युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। बातचीत के दौरान एनिमेटर अमन रहमान ने मुख्यमंत्री से उनपर आधारित एक एनिमेशन श्रृंखला बनाने की अनुमति मांगी जिसपर मुख्यमंत्री रावत ने हामी भरते हुये अनुमति दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वहाँ पर उपस्थित सभी युवाओं को केदारनाथ के कपाट खुलने पर वहाँ आने के लिये आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ‘सीएम फाॅर यूथ‘ कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। जिससे हमें युवा वर्ग के सामने आ रही समस्याओं की जानकारी मिल सकेगी, साथ ही उनके द्वारा प्राप्त सही सुझावों को अमल में भी लाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रभारी सोशल मीडिया हरपाल रावत भी उपस्थित थे।