“सीएम मोबाइल एप” गरीब व बेसहारा लोगों के लिए बन रही वरदान, जानिए खबर
देहरादून | कुछ समय पहले राज्य की जनता के समस्या का समाधान हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सीएम मोबाइल एप की शुरुआत किया गया | वर्तमान समय में मुख्यमंत्री का यह एप्प गरीब व बेसहारा लोगों के लिये काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। सीएम मोबाइल एप पर आने वाली शिकायतों का तेजी के साथ निस्तारण किया जा रहा है। कई शिकायतों का शीघ्र समाधान होने पर इस एप को राज्य की जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है | विदित हो की कुछ समय पहले पिथौरागढ़ जिले के धारचूला निवासी जितेन्द्र सिंह सामंत का शिक्षा विभाग पिथौरागढ़ में मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति प्रकरण पर समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने अपनी समस्या मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर दर्ज की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत का संज्ञान लेते ही जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिये कि जितेंद्र सिंह सामंत की मृतक आश्रित की नियुक्ति के प्रकरण का समाधान करें।उन्हें मृतक आश्रित नियुक्ति पत्र- सहायक अध्यापक एल०टी० अंग्रेजी (अस्थाई) के पद पर रा०ई०का० नामिक पिथौरागढ़ में नियुक्ति दी गयी है। वही टिहरी जिले के सौड भदूरा निवासी भगवती प्रसाद उनियाल मार्च, 2017 में राजकीय जूनियर हाई स्कूल सेमधार कोटाल गाँव प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल से सेवानिवृत्त हो गए थे,न तो उनकी पेंशन शुरू हो पायी थी और न ही जी.पी.एफ. का पूरा पैसा मिला था। इस समस्या के समाधान के लिये भगवती प्रसाद उनियाल के पुत्र ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मोबाईल एप पर अपने पिता की पेंशन शुरू न होने और उनके जी.पी.एफ. का पूरा पैसा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी टिहरी को उक्त शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए। भगवती प्रसाद उनियाल को उनके जी.पी.एफ. का रुका हुआ लगभग 13 लाख रूपये व पिछले एक साल की पेंशन की धनराशि मिलने के साथ ही उन्हें अप्रैल माह से पेंशन मिलनी भी शुरू हो गई। मुख्यमंत्री मोबाइल एप के माध्यम से टिहरी जनपद के विकासखण्ड चम्बा के भेटुडी ग्राम की दिव्यांग वृद्ध महिला आनन्दी उनियाल के पानी के नए कनेक्शन की समस्या का त्वरित समाधान हुआ है। पानी का नल घर पर लगने और पानी सुचारू रूप से आने पर आनन्दी उनियाल ने कहा कि वह अपने घर पर पानी का कनेक्शन लगाने के लिए कई जगह गुहार लगा चुकी थी। वृद्ध होने के कारण दूर से पाने लाने पर उन्हें प्रतिदिन काफी तकलीफ हो रही थी। तब सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला मेहर ने उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया और उन्होंने पानी की समस्या के समाधान के लिए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मोबाइल एप पर की जिस पर तुरंत कार्यवाही हुई वृद्ध महिला आनन्दी उनियाल ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की भूरी भूरी प्रशंसा की | 3 अप्रैल, 2018 घनसाली निवासी प्यारचंद कुमाई ने मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज कि बी.पी.एल. स्कीम के तहत बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है और वो रोजाना बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहे है, बिजली विभाग द्वारा मीटर उपलब्ध नहीं है का बहाना बताया जाता है। मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून को सीएम मोबाइल एप पर यह शिकायत प्राप्त होते ही इसे बिजली विभाग को इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। 24 घंटे के भीतर ही अपनी समस्या का समाधान होने पर और बी.पी.एल. स्कीम के तहत नया बिजली कनेक्शन लगने पर घनसाली निवासी प्यारचंद कुमाई एवं उनकी माता जी खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मुख्यमंत्री कार्यालय का आभार व्यक्त की ।