सीएम रावत में नैनीताल के 12391 किसानो को ऋण के चैक किये वितरित
सीएम रावत में नैनीताल के 12391 किसानो को ऋण के चैक वितरित किये | नये साल के तोहफे के रूप में दी गई धनराशि दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख की धनराशि पाकर कार्यक्रम मे आये किसानो के चेहरे खिल उठे और उन्होने सरकार का धन्यवाद कहा। सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैक के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भव्य किसान मेले में मुख्यमंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री डा0 धनसिंह रावत, परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य, सांसद श्री भगत सिह कोश्यारी एवं विधायक श्री बशीधर भगत, श्री दीवान सिह बिष्ट, श्री नवीन चन्द्र दुम्का, श्री संजीव आर्य, श्री रामसिह कैडा ने भी किसानो को चैक प्रदान किये। एमबी इन्टर कालेज मे आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित किसानो एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितो के लिए सजग है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के आधार पर हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के हर किसान की वर्ष 2022 तक आय दोगुनी हो जाए, हम इस दिशा मे नियोजित ढंग से आगे बढ रहे है। उन्होने कहा कि मामूली ब्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो के लिए बतौर संजीवनी कार्य करेंगा। उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत्पादन, मशरूम, बेमौसमी सब्जी, फल, सगंध पौधा एवं जडीबूटी उत्पादन को अपनायेे। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम विकास के पक्षधर है। कुमायू प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हरहाल में आइएसबीटी का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सरकार कृत संकल्पित हैै। उन्होने नैनीताल के दुरस्थ विकास खण्ड ओखलकांडा चिकित्सालय को टेली रेडियोलाॅजी से जोडने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पूर्व में नगर निगम हल्द्वानी के लिए विकास सम्बन्धी जो घोषणाये की गई थी उन सभी के शासनादेश निर्गत कर दिये गये है साथ ही आगामी सत्र से कोटाबाग में कार्यरत राजकीय महाविद्यालय में कृषि विषय की पढाई भी प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होने कहा सरकार हल्द्वानी व देहरादून में ग्रेवीटी का शुद्व पेयजल उपलब्घ करायेगी इस हेतु जमरानी व सोंग बांध परियोजना पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। जामरानी बांध से उत्तरप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से जल्द ही निर्णय होने जा रहा है इसके साथ ही उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के बीच परिसम्पत्ति बंटवारे की बीच अलकन्नदा होटल हरिद्वार प्रदेश को हस्तान्तरित हो चुका है। इसके साथ ही दोनों प्रदेशों के बीच परिवहन निगम की बसोें का आवागमन का अनुबंध हो चुका है वहीं उधमसिहनगर जिले के जलाशयों का बंटवारा भी जल्द होने की सम्भावना है। आगामी एक वर्ष के भीतर सभी परिसम्पत्तियां प्रदेश को प्राप्त हो जायेंगी जो कि उत्तर प्रदेश के पास है इन परसमत्तियो के प्राप्त होने से प्रदेश में आय के सोत्र मे बढोत्तरी होगी। उन्होेने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीद सैनिक के परिवार से एक आश्रित को राजकीय सेवा मे लिया जायेगा व प्रदेश के 26 चिकित्सालयों को टेली रेडियोलाॅजी सेवा से जोडते हुये 700 नये चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र कर दी जायेगी जिससे प्रदेश कोई अस्पताल चिकित्सक विहीन नही रहेगा। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश के 27 लाख परिवारो को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से वित्तीय वर्ष के अन्त तक लाभान्वित करने जा रही है। उन्होने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये प्रदेश की उन्नति एवं विकास में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह रावत ने कहा कि किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज पर प्रत्येक किसान को प्रारम्भिक तौर पर एक-एक लाख की धनराशि अल्प कालीक एवं मध्यकालीन के रूप मे दी जा रही है। उन्होने कहा कि भविष्य में ऋण सीमा को बढाया भी जायेगा। डा0रावत ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से पूरे प्रदेश मे 20 लाख से अधिक लोग जुड चुके हैं। अब तक लगभग 10 लाख लोगो द्वारा सहकारी बैकों मे खाते भी खुलवाये है। शीघ्र ही सरकार प्रत्येक जनपद में एक-एक महिला सहकारी बैंक खोलने जा रही है। जिसका संचालन महिलाओं के हाथ मे होगा और इसमें केवल महिलायें ही खाते खोल सकेंगी। अपने सम्बोधन में सांसद श्री भगत सिह कोश्यारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास अवधारणा के साथ केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। हम कोरी घोषणाओ मे विश्वास नही करते है। उन्होंने किसानों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि दिये जा रही धनराशि का वह सदुपयोग करें और अपने स्वयं से भी आर्थिक संसाधन विकसित करें।