सीएम विधानसभा क्षेत्र डोईवाला बनेगा आदर्श विस क्षेत्र
देहरादून। विधानसभा क्षेत्र डोईवाला को आदर्श एवं सुन्दर विधान सभा बनाने के लिए आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनोद शर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय देहरादून में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून नगर पालिका, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, साडा आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनोद शर्मा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में डोईवाला एवं अन्य क्षेत्रों से स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत को निर्देश दिये है कि वे शहर की साफ सफाई का विेशेष खयाल रखें तथा शहर की जो नालियां चैक हो रखी है उन्हे तत्काल साफ कर दी जाय। उन्होने निर्देश दिये है कि जो सार्वजनिक शौचालय खराब है उन्हे तत्काल ठीक कराये जाय । उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यदि नगर पालिका द्वारा यह शौचालय ठीक नही कराये जाते है तो इन शौचालयों को साडा के माध्यम से ठीक करवाये जाय जिसके लिए उन्होने ने सचिव साडा को पुराने शौचालय के स्थान पर दो नये शोचालय बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सचिव साडा को डोईवाला चैक में तथा अधिशासी अधिकारी जिला पंचायत को भानियवाला तिराहे पर हाई माक्स लाईट लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि डोईवाला विधान सभा मा. मुख्यमंत्री का विधान सभा क्षेत्र है जिसको एक सुन्दर विधान सभा बनाई जानी है जिसमें सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से होनी चाहिए। उन्होने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिये है कि डोईवाला में जो भी सब्जी की ठेलिया संचालित हो रही है उनका अनिवार्य रूप से रजिस्टेशन किया जाय तथा बिना रजिस्टेशन वाली ठेलियों का चालान किया जाय तथा सब्जी की ठेलियों के संचालन के लिए कोई एक निर्धारित स्थान चिन्हित किया जा।