सीएम हरीश रावत की प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई दी है। उन्होने कहा कि हरेला के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण को संरक्षित करने में मददगार हो सकते है। इस वर्ष प्रदेश में एक माह तक हरेला, झूमेलो व घी संग्रांद का पर्व आयोजित किया जायेगा। इससे प्रकृति व पर्यावरण को बचाने तथा हमारे स्थानीय खाद्यानों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि हरेला व झूमेलो के माध्यम से प्रकृति के अभिनन्दन की परम्परा को हम आगे बढ़ा रहे है ताकि हमारी भावी पीढ़ी अपनी परम्पराओं से जुड़ी रहे। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में हमारा प्रयास निरन्तर जारी है। राज्य के लोक उत्सवो व लोक कलाओं के संर्वधन की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुरखों ने बरसों पहले कष्टों के बीच भी प्रकृति की वंदना के पर्व मनाने की परम्परा प्रारम्भ की। वृक्षारोपण के प्रति राज्य सरकार की पहल को लोगों ने खुद अभियान के रूप में लिया है। जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा यह अभियान केवल पेड़ लगाने का ही नहीं है बल्कि इसका आर्थिक व स्वास्थ्य पक्ष भी है। ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ योजना में हम उन पेड़ों को लगाने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं जो कि लोगों की आजीविका से जुड़े हों। हम चारा प्रजाति व फल वाले वृक्ष लगाए जाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि वे आर्थिकी के भी आधार बन सके।