सीडी बनाने वालों पर भी हो कार्रवाईः हरीश
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस सीडी के आधार पर उनके खिलाफ सीबीआई जांच बैठाई गई है, वह झूठ का पुलिंदा है। सीडी बनाने वाले की मंशा पर भी गौर करना जरूरी है, सीडी बनाने वाले ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत इसे अंजाम दिया। ऐसे में उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जो सीडी चल रही है उसकी भी जांच कराई जाएं। इस सीडी को ही उनकी सरकार बर्खास्त करने का आधार केंद्र सरकार ने बनाया है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा कई दिनों से कांगे्रस सरकार को गिराने का प्रयास में लगी हुई थी और उसने से बकायदा एक रणनीति के तहत अंजाम दिया। भाजपा को कांगे्रस की विकासपरक नीतियां खटक रहीं थी और उसे लगने लगा था कि अगर कांग्रेस सरकार ऐसे ही काम करती रही तो उसके लिए मुकाबले में बने रहना मुश्किल हो जाएगा। रावत ने कहा कि भाजपा को हमेशा ही दूसरे दलों की लोकतांत्रिक सरकारों से परेशानी रही है और इसके चलते ही उसने पहले अरूणाचल और उसके बाद उत्तराखण्ड में कांगे्रस की सरकार को बर्खास्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस सीडी के आधार पर उनके विरूद्व जांच बिठाई गई है वह किसी फरेब से कम नहीं है। सीडी बनाने वाले ने इसे पूरे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। उसका एकमात्र लक्ष्य कांगे्रस की सरकार को हटाना था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो सीडी चल रही है उसकी भी जांच कराई जानी चाहिए। तभी हकीकत सामने आ पाएगी। परंतु भाजपा ऐसा नहीं करेगी, अगर उसने ऐसा किया तो उसकी पोल खुल जाएगी और जनता के सामने वह बेनकाब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सीडी को आधार बनाकर ही उनकी सरकार को बर्खास्त किया गया है।