सीरीज जीत, विराट कोहली और अनुष्का निकले छुट्टियों पर
नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कप्तानी और बल्लेबाजी कर न्यू जीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में सफलता मिलने के बाद अब छुट्टियां मनाने निकल चुके हैं। पत्नी अनुष्का शर्मा उनके साथ हैं और फोटो पोस्ट करके उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की है। फोटो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक प्राइवेट जेट के सामने खड़े दिख रहे हैं। फोटो के साथ विराट ने हैशटैग ट्रेवल विद हर लिखा।जानकारी हो कि भारत न्यू जीलैंड से सीरीज 3-0 से पहले ही जीत चुका है। लेकिन अभी सीरीज के दो मैच बाकी हैं। इन दो मैचों में कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह ओपनर रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। सीरीज जीतने पर कोहली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा भी था कि अब वह बिना किसी चिंता के आराम से छुट्टियां मना सकेंगे। हाल में एक इंटरव्यू में विराट ने बताया था कि उन्हें चांदनी रात में अनुष्का के साथ बेंच पर बैठना है। उन्होंने कहा था कि मैं और मेरी पत्नी आम चीजें करना पसंद करते हैं। जैसे कि लंबी वॉक पर जाना। बल्लेबाज के तौर पर विराट के लिए यह सीरीज अच्छी रही। उन्होंने तीन मैचों में 148 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनसे ज्यादा रन सिर्फ शिखर धवन (169) और रोहित शर्मा (160) ने बनाए। इतना ही नहीं कोहली अब सफलतम कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।