“सूरज” तू तो ऐसा न था ….
देहरादून | अब से लेकर अगले आगामी समय तक सूरज से निकली एक गर्म और तेज तूफान की लहर धरती को हिट कर सकती है | जीपीएस सिस्टम, सेलफोन नेटवर्क और सैटेलाइट टीवी पर इसकी वजह से असर पड़ सकता है | ये बाधित हो सकते हैं | धरती के ऊत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर नॉर्दन और सदर्न लाइट्स की मात्रा और फ्रीक्वेंसी बढ़ सकती है | 3 जुलाई को सूरज के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा विस्फोट देखा गया | जिसकी वजह से सोलर फ्लेयर्स यानी सौर किरणें तेजी से धरती की ओर बढ़ रही हैं | जो किसी भी समय धरती पर कुछ मिनटों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं |