सेवानिवृत्त कर्मियों ने जल निगम मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
देहरादून। अपनी मांगों को लेकर और दो महीने से पेंशन न मिलने से खफा उत्तराखंड जलनिगम सेवनिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने पेयजल निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों अंदर नहीं घुसने दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक उनकी पेंशन नहीं मिलेगी तब तक ताला नहीं खुलेगा। साथ ही जल निगम के घाटे की जांच कर दोषियों पर करवाई की मांग। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद वे माने। पेयजल निगम के सेवानिवृत्त कर्मी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश भंडारी के नेतृत्व में मोहनी रोड स्थित जल निगम के मुख्यालय में इकट्ठा हुए और वहां पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व धरना दिया। उनका कहना था कि दिसम्बर 2015 एवं जनवरी 2016 की पेंशन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। पूर्व में हुए समझौतों के अनुसार पेंशन का माह की प्रथम तिथि को भुगतान किया जाना चाहिए, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है, जिससे पेंशनरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं।