सैंमसंग के वाइस चेयरमैन यांग हुए गिरफ्तार
घूसखोरी के लिए मिली पांच साल जेल की सजा
सैंमसंग के वाइस चेयरमैन ली जे यांग को साउथ कोरिया में एक कोर्ट ने घूसखोरी के लिए पांच साल जेल की सजा सुनाई है। ली पर घूस देने का आरोप जिसमें साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति भी शामिल हैं। विदित हो की हमाये देश में ऐसी शख्सियतो पर जो भ्र्ष्टाचार के आरोप में लिप्त है वह आज भी कटघरे में है पर सजा का देश वाशियो को इन्तजार है |