स्टेशन पर गाना गाकर रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल, जानिए ख़बर
रातोंरात जो किसी को भी सुर्खियों में ले आए और स्टार बना दे ,सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है। हाल ही में रानू मंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रानू मंडल वही हैं जो कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर के गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाकर चर्चा में आईं और उनका गाने का विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैल गया। इसके बाद तो हर तरफ रानू मंडल की ही चर्चा होने लगी और लोग कहने लगे कि म्यूजिक इंडस्ट्री को दूसरी लता दीदी मिल गई हैं। जानकारी हो की रानू मंडल को अब कई बड़े शोज़ से गाने के ऑफर आ रहे हैं। रानू इससे काफी खुश हैं। और तो और अब तो उन्हें पहचान पाना और भी मुश्किल हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब रानू का मेकओवर हो चुका है। इंस्टाग्राम पर मौजूद उनके हालिया फोटोज और विडियो को देख कोई कह ही नहीं पाएगा कि यह वही रानू मंडल है जो बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थी।