स्पीकर व डिप्टी स्पीकर नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा: नेता प्रतिपक्ष
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने को एससी, एसटी वर्ग का बड़ा रहनुमा बताने वाले मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति उपयोजना का बजट खर्च नहीं किया जा रहा है, यह बजट डंप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति उपयोजना के बजट को रोका नहीं जा सकता है, प्रदेश सरकार ने इसे रोककर अपराध किया है, उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि इनके द्वारा इस्तीफा नहीं दिया जाता है तो विपक्ष सदन में इस मामले को उठाएगा। लेकिन सरकार ने इस धनराशि को खर्च नहीं किया जो कि एससी-एसटी उपयोजना एक्ट 2013 का घोर उल्लंघन है। सरकार ने यह बहुत बड़ा अपराध किया है। इसके लिए सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अवस्थापना मद का 71 करोड़ रुपया अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी जगह खर्च किया गया जहां कि इस वर्ग के लोग रहते ही नहीं। उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पैसा नहीं दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा पूरा पैसा दिया जा रहा है। चार माह के लिए बजट का जितना हिस्सा जारी होना चाहिए था केंद्र सरकार द्वारा राज्य को जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य योजना आयोग या राज्य नीति आयोग जिसके अध्यक्ष कि सीएम होते हैं वह फंक्शन में है ही नहीं। बजट की प्लानिंग और मानीटरिंग हो ही नहीं रही है, सीधे वित्त विभाग पैसे को बांट दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गुरुवार से शुरु होने जा रहे विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में उठाया जाएगा। विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि इनके द्वारा इस्तीफा नहीं दिया जाता है तो विपक्ष सदन में इस मामले को उठाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान व सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी मौजूद रहे।