स्मार्ट सिटी लिस्ट में दून के नाम आने का स्वागत: मैड
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने देहरादून के स्मार्ट सिटी की सूची में आने का स्वागत किया है। गौरतलब है कि मैड संगठन विगत कई महीनों से स्मार्ट सिटी की जद्दोजहद में लगा रहा है और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक विस्तृत प्रस्तुति इस संबंध में तब दी थी जब चाय बागान की भूमि पर ऐसा निर्माण कार्य चिन्हित किया गया था। उसके बाद भी लगातार मैड ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को यही सुझाव दिया है कि वह अपना प्लान राष्ट्रीय पर्यावरण अभियंत्रिका अनुसंधान संसथान (नीरी), नागपुर द्वारा बनाई गई दून घाटी के संतुलित विकास की 1996 की रिपोर्ट के आधार पर ही तैयार करें ताकि संतुलित विकास किया जा सके और विनाश रुपी विकास से दून घाटी के पर्यावरण एवं भौगोलिक संसाधनों को बचाया जा सके। मैड संस्था ने सरकार से यह अपील की है कि वह पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर देता हुआ दून घाटी का अपना खुद का एक विकास मॉडल बनाएँ और इसके लिए उनको मैड से एवं दून के युवाओं से हर संभव समर्थन प्राप्त होगा।