हडको ने संवितरण में 84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
देहरादून। अपनी स्थापना से लेकर अभी तक हडको ने 2,01,931 करोड की संचयी स्वीकृति तथा 1,66,175 करोड़ रूपये के संवितरण के साथ 17100 आवासीय तथा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं वित्तपोषित की है। हडको ने देश में ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में 19.34 मिलियन से भी ज्यादा आवासों को सहायता प्रदान की है। इस प्रकार यह देश में आवास प्रदान करने में सबसे बड़े सुविधा प्रदानकर्ता है। वर्ष के 2018-19 के दौरान, ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी श्रेणी सहित कुल 20.6 लाख रिहायशी यूनिटों को स्वीकृति दी है। 16,565 करोड़ रूपये के वार्षिक संवितरण लक्ष्य के प्रति हडको ने 31,0110 करोड़ रूपये संवितरण किए है। यह पिछले वर्षों के 16,565 करोड़ रूपये के संवितरण से 87ः ज्यादा है। हडको, वर्ष 2017 से सूचीबद्ध कंपनी है तथा लगातार तीन वर्षों से इसकी ‘‘एएए’’ रेटिंग बरकरार है। दिसम्बर, 2018 में हडको का सकल एनपीए 5.82ः तथा शुद्ध एनपीए 0.80ः पर रहा, जो कि इस क्षेत्र में बहुत ही कम है वर्ष 2018-19 के लिए एमओएचयूपीए तथा डीपीई के साथ त्रिपक्षीय एमओयू पर हडको द्वारा हस्ताक्षर किए जाने हेतु एक क्रम में आठ वर्षों के लिए उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त करने की अपेक्षा करता है। हडको 2200 से भी ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं, कवरिंग यूटिलिटी, सामाजिक तथा व्यवसायिक इंफ्रास्ट्रक्चर को वित्तपोषित करते हुए दशकों से देश में तीव्र गति से शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने की दिशा में भी लगातार कार्य कर रहा है। उड़ीसा के पांच शहरों में स्टोर्म वाटरध्ड्रेनेज कार्यों के लिए उड़ीसा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बोर्ड को 2175.30 करोड रूपये की लाइन ऑफ क्रेडिट तथा स्मार्ट सिटी घटकों के निर्माण उनको अद्यतन करने के लिए अगरतला स्मार्ट सिटी को 200 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करके मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं स्वीकृत की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबके के लिए आवास (शहरी) कार्यक्रम की क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम में हडको की पहचान सब्सिडी को चैनलीकृत करने के लिए केन्द्रीय नोडल एजेन्सियों में से एक एजेन्सी के रूप में की गई है। केन्द्रीय नोडल ऐजन्सी के रूप में हडको ने ईडब्ल्यूएसध्एलआईजी श्रेणी के लिए 86 बैकों प्राइम लेडिंग इंस्टीट्यूशन (पीएलआई) एमआईजी-प् तथा एमआईजी- प्प् के लिए 80 बैंकों के साथ समझौता किया है। हडको ने 31.03.2019 तक अपनी रिटेल वित्त बिन्डो अर्थात् हडको निवास के माध्यम से सीएलएसएस सहायता के रूप ने 14825 ईडब्ल्यूएसध्एलआईजी लाभार्थिंयों को 318.03 करोड़ रूपये तथा 4215 एमआईजी लाभार्थियों को सीएलएसएस सहायता के रूप में 86.33 करोड़ रूपये संवितरित किए वर्ष 2018-19 के दौरान हडको ने 11738 ईडब्ल्यूएसध्एलआईजी लाभार्थियों को 260.99 करोड रूपये की सीएलएसएस सहायता तथा 3937 एमआईजी लाभार्थियों को 80.96 करोड़ रूपये संवितरित किए। क्षमता निर्माण प्रयासों के भाग रूप में हडको के एचएसएमआई ने विदेश मंत्रालय के आईटीईसी कार्यक्रमों के तहत व्यावसायिकों के लिए पॉच अनुसंधान अध्ययन तथा 3 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित 16 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया।