हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का आयोजन, 51 किलो का लड्डू चढ़ाया
देहरादून । हनुमान जयंती के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी के अनुज देवी दत्त जोशी के द्वारा नेशविला रोड स्थित बद्रीनाथ मंदिर में रामचरित मानस के सुंदरकांड का भव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मसूरी विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में कई भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भगवान को 51 किलोग्राम का लड्डू चढ़ाया गया। विधायक गणेश जोशी के अनुज देवी दत्त जोशी ने बताया कि हर वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर उनके द्वारा यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विधायक जोशी ने कहा कि ‘‘रामरक्षास्तोत्र’’ के श्लोक “मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।’’ श्लोक का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि जिनकी गति मन की तरह और वायु के समान वेग है, जो परम जितेंद्रिय और बुद्धिमानों में सबसे श्रेष्ठ हैं, उन वानरों में अग्रणी श्रीरामजी के दूत पवनपुत्र की मैं शरण लेता हूं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान शिवजी के रुद्रावतार हैं, इस कलयुग में हनुमान जी की भक्ति से बढ़कर और कुछ नहीं है। भगवान हनुमान को भक्ति समर्पण तथा शक्ति अर्थात बल का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा उन्होंने भगवान का नमन करते हुए प्रार्थना की कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद सभी को मिले। इस कार्यक्रम के उपरांत विधायक गणेश जोशी ने टपकेश्वर महाराज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधायक की माता मोहनी जोशी, पत्नी निर्मला जोशी, अनुज देवी दत्त जोशी की धर्मपत्नी कंचन जोशी परिवारजन मंयक जोशी, पुत्रवधू पंखुड़ी जोशी, तुषार जोशी, पुत्री नेहा जोशी, दामाद सौरभ नांगिया तथा क्षेत्र की जनता, भाजपा कार्यकर्ता तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।