हरिद्वार रेलवे स्टेशन का होगा उन्नयन: निशंक
देहरादून। रेल बजट में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के उन्नयन का स्वागत करते हुए हरिद्वार सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने बजट को दूरदर्शी, व्यवहारिक एवं अत्यन्त प्रगतिशील बताया। उन्होंने रेलवे द्वारा रिकार्ड 8720 करोड. की बचत का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राजस्व कमी पूरी होने में अत्यन्त मदद मिलेगी। डा0 निशंक ने रेलमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वर्ष 2015-16 की समस्त 139 बजट घोषणाओं पर कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर की। रेल मंत्रालय के नियोजन, प्रबंधन व दूरदर्शिता का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रभु द्वारा नई योजनाओं के लिए संसाधन जुटाने और सुशासन, बेहतर निगरानी तंत्र विकसित करने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में नई योजनाओं का स्वागत करते हुए डा0 निशंक ने कहा कि इससे हिमालय क्षेत्र के इन उपेक्षित राज्यों के सामाजिक, आर्थिक जीवन में सार्थक बदलाव आयेगा। रेलवे द्वारा विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के साथ 92,714 करोड रूपये के करार पर खुशी जताई है। मेक इन इंडिया के तहत नए लोको कारखाने स्थापित करने पर डा0 निशंक ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के इतिहास में गरीब, पिछडों को उत्कृष्ट रेलवे सेवा देने का सफल प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस, दीनदयाल कोच, हमसफर, उदय और तेजस योजनाओं से यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। रेलवे द्वारा मानव संसाधन विकास, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यो के विषय में उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यो से आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने रेलमंत्री को बधाई दी कि उन्होंने बिना टिकट किराया बढाए संसाधनों का कुशल प्रबंधन किया जिससे कि रेलवे ढांचागत विकास को बढाने में सफलता मिलेगी।