हरीश बताएं वकीलों की फीस कौन दे रहाः भाजपा
देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि हरीश रावत और कांग्रेस की पैरवी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में करने वालों की फीस कौन दे रहा है, इस बाबत हरीश रावत को जवाब देना चाहिए और उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनहित के मुद्दों पर चुप्पी क्यों साधे रखी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गोयल ने कहा कि हरीश रावत और कांगे्रस के मामलों को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बड़े वकील देख रहे हैं। इन वकीलों की फीस लाखों रूपयों में होती है, अब ऐसे में सवाल उठता है कि इन वकीलों की फीस कौन दे रहा है और इतनी धनराशि का इंतजाम हरीश रावत और कांगे्रस कहां से कर रही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को इस बाबत जनता को जबाव देना चाहिए ताकि असलियत सामने आ सके। हरीश रावत को चाहिए कि वह जनता के इस सवाल का भी जबाव दें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनहित के मुद्दों से दूरी क्यों बनाए रखी। कांगे्रस सरकार ने जनता को लाभ पहुंचाने के बजाए अपने लोगों को लाभान्वित करने का काम किया। हरीश रावत ने स्टिंग के बाद पत्रकारों को अपना घर दिखाते हुए कहा कि था कि उनके पास कोई धनराशि नहीं है और अब वह इन वकीलों की फीस के लिए कहां से धनराशि एकत्रित कर रहे हैं। उनके पास कहां से पैसा आया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत स्टिंग आपरेशन के जरिए बेनकाब हुए हैं और अब उनकी सीबीआई जांच से भाजपा खुश है। सीबीआई जांच के बाद ही सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपने लिए सजा का निर्धारण स्वयं करें और उन्होंने नैतिक मूल्यों के पतन के जरिए लोकतंत्र की गरिमा को जो क्षति पहुंचाई है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। हरीश रावत सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी और उसे अपनी करनी की सजा मिली है।