हरीश रावत ने इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया लोकार्पण
वैदिक मंत्रों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत, वित्त मंत्री डा० इन्दिरा हृदयेश, राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रभारी मंत्री प्रीतम सिंह, श्रम मंत्री हरीशचन्द्र दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से रविवार को ग्रेटर हल्द्वानी गौलापार में लगभग 200 करोडों की लागत से बने इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्र्पोटर्स काम्पलैक्स क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया, वही हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 21 करोड 90 लाख की लागत से निर्मित/सौन्दर्यीकरण सडकों व 02 करोड की धनराशि से निर्मित हल्द्वानी विकासखण्ड के आवासीय एवं अनावसीय भवनों का लोकापर्ण के साथ ही गौलापार में लगभग 100 करोड की लागत से बनने वाले भव्य एवं आधुनिकतम अन्तर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान व 10 करोड की लागत से अल्मोडा महाविद्यालय में निर्मित होेने वाले आवासीय एवं अनावासीय भवनों की आधारशिला भी रखी। इस तरह कुल 300 करोड 34 लाख के कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय, खेल प्रेमियों तथा वन्यजीव प्रेमियो को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुमाऊ के प्रवेश द्वार में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और बनने वाला प्राणी उद्यान प्रदेश वासियों के लिये नववर्ष की अनुपम सौगात है। उन्होने कहा कि वर्ष 2018 में प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा ऐसे में सरकार द्वारा खेल अवस्थापनायें सुविधायें मजबूत एवं विकसित की है। इसी कडी में पौडी, देहरादून और हल्द्वानी के भव्य स्टेेडियम राष्ट्रीय खेलो के लिए मील का पत्थर साबित होंगे । उन्होंनें कहा कि 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखण्ड तैयार है। खेल गांव स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। खिलाडियों को खेल की मुख्य धारा में जोडने तथा खिलाडियों में खेल के प्रति रूझान पैदा किये जाने की दृष्टि से खिलाडियों को पदक अर्जित करने पर नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाने वाली राशि में वृद्धि भी की गयी है। खेलों में विकास हेतु सभी जनपदों में स्थानीय प्रशिक्षण शिविर एवं जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर राज्य के अधिक से अधिक खिलाडियों को खेल की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास जारी है। श्री रावत ने गौला नदी के सौन्दर्यीकरण के लिए रीवर डवलपमैन्ट फण्ड की घोषणा की और सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य से कहा कि वह इसका तत्काल प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें।