हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस, जानिए खबर
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन (यू एफ आर ए) और देहरादून फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) ने 10वां स्थापना दिवस मनाया
देहरादून | उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के संस्थापक सचिव/ टेक्निकल एडवाईजर और देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, 7 इंटरनेशनल , 23 नैशनल और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत रावत ने समस्त उत्तराखंड और भारत के खिलाडियों, कोचों, रेफरीयों और सदस्यों को 10वी स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी है कोरोना महामारी की वज़ह से इसको सभी मिलकर एक जुट होकर नहीं मना सकते इसलिए सभी अपने अपने स्थान पर रहकर हर्षोल्लास से मनाए 10 सितंबर 2011 को आज के ही दिन विरेन्द्र सिंह रावत ने सदस्यों के साथ मिलकर उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन और देहरादून फुटबाल अकैडमी की स्थापना की थी रावत ने ठान ली की मे सर्वप्रथम सोसाइटी ऐक्ट मे उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन की स्थापना और देहरादून फुटबाल अकैडमी की स्थापना करूंगा जिसमें मेरा जो अनुभव है उसको आने वाले खिलाडियों, कोचों और रेफरीयों को दूँगा 2011 मे जब भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड मे सरकार थी हमने आंदोलन कर फुटबाल को राज्य खेल का दर्जा भी दिलाया था जिसमे हमारे साथ जोगिंदर सिंह पुनडीर, देवेन्द्र बिष्ट, दिलबर सिंह बिष्ट आदि साथियों ने सहयोग किया हमारे द्वारा 10 बर्षों मे ग्रासरूट पर काम किया गया, उत्तराखंड के समस्त स्कूल, कोलेज जाकर फ्री कोचिंग, ऑडियो विडियो कार्यकर्म किए गए फुटबाल की बेसिक सिखाई गयी, खिलाड़ी कोच और रेफरी तैयार किए गए, रास्ते मे बहुत मुश्किल आयी स्टेट एसोसिएशन के लोगों ने बहुत दबाने की कोशिश की जिस राज्य खेल के विकास के लिए रावत ने सर्वप्रथम नौकरी छोडी, कर्ज लिया, जैल गया, शोषण सह, जमीन बेची, मार खाई लेकिन अपने इरादों से नहीं भटका और चलता ही रहा रावत का तन मन धन सब लुटता ही चला गया लेकिन रावत ने उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन और देहरादून फुटबाल अकैडमी को ताला नहीं लगने दिया निरंतर मुसीबतों को झेलता हुवा चलता रहा आज इतना काम किया कि जिस की वज़ह से पूरे भारत और विश्व मे रावत को सभी एक आदर्श इंसान के रूप मे सम्मानित करते है रावत ने कहा हमे हमेशा उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण लोगों ने समय समय पर सहयोग किया हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन और देहरादून फुटबाल अकैडमी को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है करोडों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी गतिविधियो को देखकर प्रोत्साहित हो रहे है एसोसिएशन और अकैडमी द्वारा राज्य स्तर, जिला स्तर, ऑल इंडिया स्तर के चैलेंज कप, गढ़वाल यूथ कप, दूंन कप, उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल, उत्तराखंड सुपर लीग आदि बड़ी बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और किया जा रहा है हमारे साथ जिन लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया उसमे प्रवीन रावत, सुरेंद्र पयाल, तरुण नेगी, गोपाल, दिलबर सिंह बिष्ट, नरेंद्र नंदा, मित्रा नंद नौटीयाल, अमित कांत, अमन ज़ख्मोंला, अनीता रावत, मोनिका बिष्ट, पत्रकार अंशुल डांगी, औ पी जोशी, पत्रकार ममगाई, निशांत, विधायक उमेश शर्मा काउ, पत्रकार सतीश शर्मा, पत्रकार बी पी कुकरेती, विधायक विनोद चमोली, रोशन चंद, अजय गुस्साई, सुरेंद्र सिंह रावत, ललित नेगी, रघुबीर सिंह बिष्ट, संजय श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम भट्ट, अनिल रावत, अर्चना शर्मा, उमेश पुनडीर, अनीता शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, पुलिस अधिकारी सदानंद दाते, स्वर्गीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अमर बहादुर गुरुंग, प्रमोद थापा, वीरेन्द्र नेगी, ललित बिष्ट, योगेन्द्र पटवाल, प्रताप सिंह पटवाल, ज्योति गड़ीवाल, पूनम रौथान, अजय तिवारी, संजय नेगी, बीरेन्द्र नेगी, विमल सिंह रावत, पंडित विपिन जोशी, ललित जोशी, डॉ एस फारूक, कमल सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह रावत, गीता रावत, रेणु गुरुंग, राजपाल सिंह, मोहम्मद ताहिर, सक्षम, ऋषिकेश,भास्कर, मनोज, चर्चिल आदि हज़ारों लोगों का सहयोग रहा है आज फेसबुक के माध्यम से लाइव आकर सभी को स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी गई उम्मीद और आशा है 2021 मे खेल की बड़ी बड़ी गतिविधयों का आयोजन होगा