हल्द्वानी: अन्ना हजारे पांच मार्च को करेंगे जनसभा
भ्रष्टाचार खत्म करने, किसानों को मुआवजा व पेंशन दिलाने, लोकपाल एवं चुनाव सुधार मामले को लेकर पांच मार्च को समाजसेवी अन्ना हजारे की गूंज हल्द्वानी से सुनाई देगी। गढ़वाल के बाद कुमाऊं के लोगों को संबोधित कर अन्ना 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे सत्याग्रह आंदोलन में बुलाएंगे। अन्ना हजारे की जनसभा के मद्देनजर भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास के राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य सुशील भट्ट ने पत्रकारों से वार्ता की। सुशील ने बताया कि पांच मार्च को सायं पांच बजे रामलीला मैदान में अन्ना जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के प्रमुख मुद्दे चुनाव सुधार, लोकपाल व किसान हित हैं। अन्ना देश भर में घूमकर जनता से समर्थन जुटा रहे हैं और यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारी लोगों को दी जा रही है।