हाॅफ मैराथन में सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के लिए दौड़े हजारों धावक
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की ओर से राजधानी देहरादून में आयोजित हाफ मैराथन में महिला सुरक्षा के संदेश के साथ हजारों लोग दौड़े। उत्तराखंड पुलिस की ओर आयोजित हाफ मैराथन की थीम सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा रखा गया है। मैराथन में विदेशी एथलीटों ने भी भाग लिया। 21 किमी की हाफ मैराथन में पुरूष वर्ग में रायपुर, देहरादून के सुरेश कुमार ने प्रथम रहे, सुरेश कुमार ने एक घंटे चार मिनट में रेस पूरी की। हैदराबाद के शंकरमन थापा ने द्वितीय व रानीखेत के अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग हाफ मैराथन में लखनऊ की मोनिका चैधरी ने प्रथम, केन्या की शुशील्या ने द्वितीय व रोहतक, हरियाणा की आदेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 07 किमी की मिनी मैराथन में पुरूष वर्ग में मसूरी के पंकज ने प्रथम, अमन ने द्वितीय एवं प्रदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में मिनी मैराथन में काशीपुर की नेहा थपलियाल ने प्रथम एवं मसूरी की शोभा राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों की 07 किमी की मिनी मैराथन में पुरूष वर्ग में अंकुश शर्मा ने प्रथम, गौरव कुमार ने द्वितीय एवं राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में नेहा सैनी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय व संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।हाफ मैराथन में पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः एक लाख रूपये, पचास हजार रूपये एवं पच्चीस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। जबकि मिनी मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पचास हजार, पच्चीस हजार एवं पन्द्रह हजार जबकि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की मिनी मैराथन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः पच्चीस हजार, पन्द्रह हजार एवं दस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। मैराथन के विजेताओं को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरस्कार बांटे। उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित देहरादून मैराथन में सीएम की सुरक्षा के दौरान बड़ी चूक देखने को मिली। पुलिस लाइन में आयोजित मैराथन में ड्रोन कैमरे से कवरेज की जा रही थी। कई बार ड्रोन सीएम के बेहद करीब भी ले जाया गया। कुछ अधिकारी मामले को भांप गए। अनान फानन में ड्रोन को बंद करवाना पड़ा। बीते 3 दिसंबर को आइआइटी रुड़की में ड्रोन हादसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बाल-बाल बचे थे। पुलिस लाइन में डीजीपी, एडीजी समेत तमाम सीनियर आइपीएस अफसर कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।