हीरालाल 30 हजार आदिवासी बच्चों को दे रहे नि:शुल्क शिक्षा, जानिए खबर
उड़ीसा | 30 हजार आदिवासी बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर पी जी नि:शुल्क पढ़ाई के साथ रहना-भोजन-पानी के साथ स्वास्थ्य की देखभाल, खेल के क्षेत्र में भी बच्चों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। प्राकृतिक वातावरणयुक्त हरा भरा कैंपस में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में पारंगत करने का कार्य उड़ीसा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट आॅफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एंड कलिंगा इंस्टिट्यूट आॅफ शोसल साइंस के माध्यम से किया जा रहा है।
यहां पर लगभग 60 हजार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण छात्रावास के साथ दिया जा रहा है जिसमें से 30 हजार आदिवासी समुदाय के बच्चे शामिल है जिनमें उड़ीसा की 62 जनजाति वर्ग जिसमें 13 प्रिमिटिव जनजाति वर्ग के बच्चे शामिल है । ऐसी शिक्षण संस्थान को देखने, प्रबंधन, संचालक, प्रारंभकर्ता के साथ साथ अध्ययनरत बच्चों से रूबरू होने के लिये पहुंचे मध्य प्रदेश के मनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने अब मध्यप्रदेश में भी ऐसे ही शिक्षण संस्थान खोलने के लिये प्रयास प्रारंभ कर दिया है और इस संबंध में उनकी मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती से चर्चा भी हुई है। वहीं उक्त शिक्षण संस्थान की नींव रखने वाले सादा जीवन उच्च विचार और अपना जीवन सेवा में समपर्ण करने वाले उड़ीसा के कंधमाल लोकसभा से बीजेडी सांसद श्री आच्युतया सामंता ने भी मध्य प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थान खोलने के लिये मदद करने के लिये मध्य प्रदेश आने के लिये विधायक डॉ हीरालाल अलावा का अनुरोध स्वीकार कर लिया है । मध्य प्रदेश से मनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एम्स में डॉक्टरी का पेशा छोड़कर अपने गांव व क्षेत्र के साथ देश भर में समाजसेवा के लिये मैदान में आने वाले जयस के राष्ट्रीय सरंक्षक डॉ हीरालाल अलावा 27 सितंबर 2019 को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट आॅफ शोसल साइंसेस और कलिंगा इंस्टिट्यूट आॅफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के फाउंडर और उड़ीसा के कंधमाल लोकसभा से बीजेडी सांसद श्री आच्युतया सामंता से मिलने का सौभाग्य मिला।