हैलो जिन्दगी संस्था द्वारा चित्रकला एवं लेमन रेस का आयोजन
देहरादून। हैलो जिन्दगी संस्था द्वारा “मेरी बेटी मेरा अभिमान” के अंतर्गत आज रा0पू0मा0विद्यालय एवं प्रा0वि0 खाराखेत विकासखंड सहसपुर स्थित स्कूल में बालिकाओं के विकास के लिए संस्था द्वारा चित्रकला एवं लेमन रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विनीत कुमार त्यागी ने बालिकाओं को बताया कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें तथा शौच के बाद ठीक प्रकार से साबुन से हाथ धोकर ही खाना खायें उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूदों में भी बालिकाओं को रूचि लेनी चाहिए। लेमन रेस प्रतियोगिता में प्राइमरी कक्षा पांचवीं की छात्रा सोनिया,कक्षा तीसरी की छात्रा कशिश और कक्षा दूसरी की छात्रा अंशिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल कक्षा पांच, अंजलि कक्षा तीन, शैला कक्षा तीन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जूनियर स्कूल के बालिकाओं द्वारा लेमन रेस में ईशा कक्षा छठीं, खुशी कक्षा सातवीं और खुशी शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा सातवीं के राहुल, द्वितीय स्थान पर कक्षा आठवीं की आंचल और तृतीय स्थान पर कक्षा आठवीें के विकास रहे। प्रतियोगिता के अंत में हैलो जिन्दगी संस्था के द्वारा सभी बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गये। संस्था अध्यक्ष द्वारा बालक-बालिकाओं के खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल को बैडमिन्टन और खेलकूद के अन्य सामान विद्यालय को दिये। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर से अजय राणा, गीता नैटियाल तथा प्राईमरी से रजनीश अग्रवाल, भानू पुरोहित शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं संस्था के अशिता डोभाल, अनमोल शाह, प्रवीन कुमार, चारूल असवाल एवं दिनेश बैलवाल आदि सदस्य मौजूद रहें।