मुलायम का साथ छोड़ दूसरी पार्टी में जाएंगे या बनाएंगे शिवपाल !
नई दिल्ली | समाजवादी पार्टी के गद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव नई पार्टी या मोर्चा बना सकते हैं। जानकारी हो की इस पार्टी का एलान तो सोमवार को ही होना था लेकिन, मुलायम जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उन्होंने शिवपाल द्वारा दी गयी प्रेस नोट को पढ़ा ही नहीं। सूत्रों के मुताबिक- इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले शिवपाल ने मुलायम से बात भी की थी। लेकिन, मुलायम ने नई पार्टी के एलान से इनकार कर दिया। पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है- मुलायम के कदम से शिवपाल खफा हैं और इसीलिए वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे। उनके पास नेताजी का साथ छोड़कर दूसरा रास्ता अख्तियार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। शिवपाल को साफ नजर आने लगा है कि मुलायम बेटे अखिलेश के पॉलिटिकल कॅरियर को बचाए रखने के लिए उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। पॉलिटिकल एक्सपर्ट प्रदीप सिंह के मुताबिक, “शिवपाल को अहसास है कि अब कांग्रेस, सपा और बसपा मिलकर ही कुछ कर सकती हैं। वो ये भी मानते हैं कि मुलायम, अखिलेश के चक्कर में उनकी बातों को अनसुना कर अपने मन की कर रहे हैं। ऐसा करके वह उनकी राजनीति को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में वह अलग मोर्चा बना सकते हैं।”
More from my site