रुड़की : पुलिस ने किया बवाल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, 13 गिरफ्तार
रुड़की। बेलड़ा गांव में युवक की मौत के मामले और उसके बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा युवक की मौत के मामले में दर्ज किया है। जिसमें एक नामजद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को पुलिस के साए में मृतक पंकज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं बवाल और पथराव करने के मामले में पुलिस ने तीन और मुकदमे दर्ज किए हैं। जिनमें कई नामजद समेत करीब सात सौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही बवाल करने में शामिल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार की रात बेलड़ा गांव निवासी पंकज का शव गांव के पास ही संदिग्ध हालत में मिला था। इस मामले में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली का घेराव किया था तथा एक नामजद के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस इसे हादसा मान रही थी। इसे लेकर नौ घंटे तक ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया था। इसके बाद शव लेकर कोतवाली आ रहे ग्रामीणों से पुलिस की जमकर नोकझोंक और हाथापाई हुई थी। उस समय तो मामला टल गया था, लेकिन जब पुलिस गांव के पास पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर पथराव कर दिया था, जिसमें दो इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस पर गांव के अंदर भी पथराव किया गया था। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई थी और मौके पर बवाल कर रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं।