अंपायरों के हालत लॉकडाउन में खराब , जानिए खबर
खेल कोना | इंदौर स्टेट पैनल अंपायर को एक दिन के डाई हजार रुपये मिलते हैं,अन्य मदो से पैसे अलग। कई अंपायरों की जीवन इसी के सहारे कटता है मगर कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में खेल बंद हुए तो अंपायर भी घर बैठ गए। छिंदवाड़ा के शहीद दाद मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के स्टेट पैनल अंपायर हैं। एक निजी स्कूल में खेल अधिकारी थे। लॉक डाउन के पहले खेल समान की दुकान उधार लेकर खेल समान की दुकान उधार लेकर खोली,मगर दुकान बंद होने से घाटा हो गया। बेटे को गम्भीर बीमारी थी और डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा।शमीम ने बताया कि मेरा घर,जेवर सब बिक चुके हैं। बुरे वक्त में अंपायर स्कोरस एसोसिएशन के रमेश कुशवाह देवता बनकर आए। शमीम की मदद के लिए अंतरास्ट्रीय अंपायर नितिन मेनन से लेकर बांग्लादेश क्रिकेट वोर्ड के साथ बतौर क्यूरेटर काम कर रहे बॉबी जैसे लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाए।