अकेलापन दूर करने के लिए पहुँचा जेल
कभी कभी अकेलेपन में लोगों की जिंदगी इतना बेसहारा हो जाता है वह मानसिक तनाव में डूब जाता है | ऐसा ही एक मामला चीन के हैंगचाउ में हुआ | मनुष्य सामाजिक प्राणी है | इस कारण वह अकेलापन बर्दाश्त नही कर पाता | एक चोर अकेलेपन और उससे उपजी उदासी , निराशा से उबरने के लिए खुद ही पुलिस के पास पहुच गया ताकि जेल जा सके | दरअसल गुरूवार को चीन में स्थानीय पारंपरिक वैलेनटाइन डे मनाया जाना था और इस चोर के पास न ही कोई प्रेमिका थी और न ही कोई साथी जिसके साथ वह अपनापन महसूस कर सके |इस चोर का कोई परिजन भी नही है | उस दिन अकेलेपन से बहुत निराश हुआ उससे निजात पाने के लिए वह खुद ही पुलिस के पास पहुच कर अपनी सारी चोरी का जुर्म काबुल लिया | अब उसे जेल में मुफ़्त भोजन , ठिकाना और वहा के कैदियों के साथ गप्पे मारने का मौक़ा मिल गया |